PHP Kya hai ? History of PHP ? What is PHP? Rasmus

PHP Kya hai ? What is PHP? History of PHP

History of PHP (पी एच पी) क्या है? इसके इतिहास की व्याख्या कीजिए। अथवा आप कैसे कह सकते है कि पी एच पी एक ओपन सोर्स है ? इसके इतिहास की व्याख्या कीजिए । अथवा पीएचपी से आप क्या समझते हैं ? इसकी हिस्ट्री का संक्षेप में वर्णन करें। अथवा PHP को परिभाषित कीजिए। PHP के उपयोग लिखिए।

PHP का पूरा नाम Hypertent Pre-processor है। (नहीं, यह संक्षिप्त नाम का पालन नहीं करता है।) यह एक ओपन सोर्स, सर्वर साइड, स्क्रिपटिंग भाषा है। जो वेब अनुप्रयोगों के विकास के लिए उपयोग की जाती है।

ओपन सोर्स का मतलब- PHP ओपन सोर्स एक भाषा है। इसका मतलब यह है कि यह अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं के विपरीत, पुनर्वितरण और संशोधन के लिए स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है। PHP को Rasmus Larelorf नाम के Canada निवासी प्रोग्रामर ने विकसित किया था। वास्तव में Rasmus ने सबसे पहले Perl Scripts का एक समूह बनाया और उस समूह को “Personal home page tools” (PHP Tools) नाम दिया था ।

इस समूह को Rasmus ने अपने Personal Home Page को बनाने के लिये निर्मित किया था। बाद में Rasmus ने इन Scripts को CGI Binaries के रूप में “C” प्रोग्रामिंग – Language में लिखा, ताकि इन Scripts द्वारा हम HTML forms व डेटाबेस के साथ सम्पर्क कर सकें और इसी Scripts के समूह को “Personal Home Page / Forms Interpreter” या PHP/FI नाम दिया। इसी PHP/FI के फास्ट वरजन को Rasmus ने 8 June 1995 को Announce किया था।

Read Also- General Knowledge Questions with Answers महत्वपूर्ण प्रश्न

PHP के इस बेसिक वरजन में सभी बेसिक Functiondity थी जो आज के PHP वरजन में है। इसमें Perl की तरह Variables थे तथा form Handling की सुविधा व Embedded HTML की सुविधा थी। इसके Syntax पूरी तरह से Perl Language की तरह थे। PHP/FI के पहले दो वरजन को Rasmus ने स्वयं निर्मित किया था। लेकिन तीसरे वर्जन को निर्मित करने के लिए पूरी एक टीम ने काम किया था। फलस्वरूप इस Scripting Language का नाम बदल कर “Hypertent Pre-Processor” रखा गया जिसका Short form PHP है।

PHP के वर्जन इस प्रकार हैं

1. PHP 3

PHP 3.0 PHP का प्रथम वर्जन था। PHP/FI की कमियों को दूर करते हुए Andi, Rasmus और Zeev ने एक नयी स्वतंत्र प्रोग्रामिंग Language का निर्माण किया। इस वर्जन की खासियत थी इसका Object Oriented Programming Support. PHP/FI 2.0 की कमियों को दूर करते हुए June 1998 में PHP का तीसरा वर्जन बना।

2. PHP 4

Andi Gutmans और Zeev Suraski ने PHP 3.0 की कमियों पर काम करना शुरू किया और सन् 1998 में PHP का चौथा वर्जन निर्मित किया। इसमें third party databases और API का सपोर्ट था और ये काम्प्लेक्स एप्लीकेशन भी आसानी से निर्मित कर सकता था।

3. PHP 5

PHP 5 को July 2004 में निर्मित किया गया। इसको बनाने के लिए Developers की टीम बनाई गई। टीम ने पुराने वर्जन की कमियों को दूर करते हुए Supporting Projects जैसे PEARL, PECL और Document और बहुत बड़े Network का प्रयोग करते .हुए PHP 5 वर्जन का निर्माण किया।

4. PHP 6

PHP 6 को कर दिया गया।

5. PHP 7

आज PHP 7, 8 का उपयोग किया जा रहा है।

PHP के लाभ

(i) Open Source

यह एक open source scripting language है जो कि PHP Developers के एक बड़े समूह द्वारा बनाया गया है।

(ii) Speed

यह गति में तेज होने के साथ ज्यादा उपयोग में आने वाली language है।

(iii) Easy to use

यह भाषा C language के syntax प्रयोग में लेती है और यह Website script बनाने के लिए बहुत आसान है।

(iv) Powerful library support

PHP हमें powerful library की सुविधा उपलब्ध कराता है। जिसके द्वारा हम PDF व Graph जैसी सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

(v) Built-in database connection modules

PHP का उपयोग कर हम आसानी से डेटा बेस से connection कर सकते हैं। ज्यादातर इसका उपयोग Web application को Database से connection करने के लिए किया जाता है।

(vi) Platform Independent

PHP उपयोगकर्ता को किसी भी Platform यानी operating system जैसे Windows, Linux तथा Mac पर Hosting-सुविधा उपलब्ध कराता है ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!