What is Pagemaker
पेजमेकर क्या है और इसे स्टार्ट कैसे करते हैं ? पेजमेकर की मुख्य विण्डों का वर्णन करो । अथवा पेजमेकर से आपका क्या तात्पर्य है ? पेजमेकर के पेज के विभिन्न फोरमेट या लेआउट को समझाइए । अथवा पेजमेकर के पैराग्राफ फार्मेटिंग के चरणों को उदाहरण सहित समझाइए।
कम्प्यूटर में वर्ड प्रोसेसिंग में टैक्स्ट के साथ-साथ चित्रों, आकृतियों व छाया- चित्रों को भी सुव्यवस्थित किया जाता है। इसी प्रकार की सुविधा के लिए अनेक सॉफ्टवेयर प्रयोग में लिये जाते हैं। इन्हीं में से एक सॉफ्टवेयर पेजमेकर है जो कि अडोब कम्पनी द्वारा विकसित किया गया है। अतः हम यहाँ पेजमेकर के 6.0 या 6.5 संस्करण का परिचय प्राप्त करेंगे हैं ।
पेजमेकर निम्न कार्यों के लिए उपयोगी है-
(1) डीटीपी (DTP) में डॉक्यूमेंट वर्क करने के लिए।
(2) सामान्य प्रकार के जॉब वर्क करने के लिए ।
(3) पुस्तक, समाचार पत्र, मासिक पत्रिका आदि के प्रकाशन के लिए।
(4) वेब वर्क हेतु आदि अन्य प्रकार के वर्ड के लिए हम पेजमेकर का उपयोग करते हैं।
पेजमेकर को इन्स्टॉल करना
पर्याप्त हार्डवेयर के द्वारा हम सॉफ्टवेयर का अत्यन्त सरलता व सफलतापूर्वक प्रयोग कर सकते हैं। जब हमें इन सॉफ्टवेयर को इन्स्टॉल करना हो तो हम विण्डो के रन कमाण्ड के द्वारा इसके Setup कमाण्ड के द्वारा इसे इन्स्टॉल कर सकते। Run Command के द्वारा हम इसे निम्न प्रकार से install कर सकते हैं।
उपरोक्त विण्डो के अनुसार कमाण्ड को क्रियान्वित करने के परिणामस्वरूप Page Maker window के अन्तर्गत Install हो जाता है ।
अब हम Page Maker को Open करने के लिए निम्न प्रक्रिया अपनाते है।
Start → Program → Adobe Pagamaker 6.5
उपरोक्त प्रक्रिया अपनाने के बाद Mouse का क्लिक करने पर निम्न प्रकार Page maker open होता है। जो निम्न प्रकार प्रदर्शित होता है।
Page Maker के मुख्य अवयव
पेज मेकर एक MDI होती है। इसीलिये इसे Application window भी कहते हैं। इसके पब्लिकेशन को खोलने पर इसकी डॉक्यूमेन्ट विण्डो खुलती है। यह ‘Application window ही Page maker की मुख्य window होती है। इसमें सारे publication elements अलग-अलग विण्डो में खुलते हैं।
जैसे-
Title Bar
Menu Bar
Tool Box
Document window
Control Palette
Colour and Layer Window
Master Page Window
Hyper Link Window
(1 ) Title Bar- पेज मेकर की टाइटल बार मुख्य विण्डो में सबसे ऊपर की बार को कहते हैं। इस बार में Page Maker का Title अर्थात् खुली हुई एप्लीकेशन का नाम (Page Maker 6.5) लिखा रहता है।
(2) Menu Bar- Page Maker की मुख्य window में Title Bar से ठीक नीचे स्थित बार को Menu बार कहा जाता है। इस मेन्यू बार में विभिन्न Menu होते हैं जिनका प्रयोग करके हम Page Maker की उपलब्ध सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। ये मेन्यू निम्न होते हैं जो की यहाँ दिखाई दे रहे हैं । File, Edit, Layout, Type, Element, Utilities, View, Window Help
(3) Tool Box- पेज मेकर की विभिन्न क्रियाओं के लिए इस Tool Bar में विभिन्न Tools होते हैं । इस Tool box में सभी कार्यों का केन्द्र बिन्दु होता है जो कि नीचे दर्शाय गया हैं।
(4) Control Palettle- इसकी सहायता करैक्टर, आब्जेक्ट, पैराग्राफ आदि Format किया जाता है। इसमें करेक्टर, लाइन, शब्द, पैराग्राफ आदि को Select करने पर Text के अनुरूप तीन व्यू दिखाई देते हैं जो निम्न प्रकार हैं-
(i) Control Palette in character view
(ii) Control Palette in Paragraph view
(iii) Control Palette in object view
उपरोक्त तीनों तरह के View में controll Palette ऊपर दिखाई दे रही है ।
पेजमेकर के मेन्यू विकल्प
पेजमेकर में मेन्यू बार स्थित होती है। उस मीनू बार में अनेक कुल नौ (9) मेन्यू उपस्थित होते हैं। जो निम्न प्रकार दिखाई होते हैं।
(1) फाइल मेन्यू (File Menu) का प्रदर्शन
(2) इडिट मेन्यु (Edit Menu) का प्रदर्शन
(3) लेआउट मेन्यु (Layout Menu) का प्रदर्शन
(4) टाइप मेन्यू (Type Menu) का प्रदर्शन
(5) एलिमेन्ट (Element) मेन्यू का प्रदर्शन
(6) युटिलिटीज (Utilities) मेन्यू का प्रदर्शन
(7) व्यू (View) मेन्यू का प्रदर्शन
(8) विण्डो (Window) मेन्यू का प्रदर्शन
(9) हैल्प (Help) मेन्यू का प्रदर्शन
पेजमेकर एक ग्राफिक्स डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर है। इसमें हम सिम्पल विजिटिंग कार्ड, बुक पब्लिशिंग, राइटिंग पेड इत्यादि तैयार कर सकते हैं। इसमें हम ग्राफिक्स टैक्सट, ऑब्जेक्ट इत्यादि की सहायता से इन्डेक्स, पेज कन्टेन्ट तैयार कर सकते हैं। पेजमेकर फाइल का फॉरमेट .PMD होता है। पेजमेकर फाइल को हम जब चाहे PDF Mode में ट्रांसर्फर कर सकते हैं। पेजमेकर की फाइल PDF में ट्रांसफर तो होती है लेकिन हम PDF फाइल को Page Maker में Open नहीं कर सकते।
Read Also- A to Z Ms Word Shortcut Keys Complete Cheat Sheet with PDF
पेजमेकर स्टार्ट (Start)
सबसे पहले हम Start में जायेंगे इसके बाद All Program पर क्लिक करेंगे इसके बाद Adobe Pagemaker में जायेंगे इसके बाद Page Maker 7.0 पर क्लिक करेंगे। इसके बाद File Menu में जाकर New Command पर क्लिक करेंगे और अपने Document को Page Size, Margin, Orientation के हिसाब से Set करेंगे। पेजमेकर में हम चार प्रकार के Margin को Set कर सकते हैं—
(अ) Inside
(ब) Outside
(स) Top
(द) Bottom
पेजमेकर के पैराग्राफ फार्मेटिंग (Paragraph formatting)
Paragraph formatting एक विकल्प है जिसके द्वारा paragraph और paragraph के समूह को प्रभावित किया जाता है। जैसे Centering, justifying, Indentation, Vertical Spacing, Hyphenation, Paragraph breaks आदि। यह सभी Options paragraphs speacification dialog box में दर्शायें गये हैं। इन option को शार्टकट विधि द्वारा Select करने के लिए ctrl + M key का प्रयोग किया जाता है।
(1) Aligning Paragraphs – Pagemaker 4 प्रकार के alimnment प्रयोग करता है। Left, Right, Center और Justified. Left aligement default aligement होता हैं। Text को justified करने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अधिक Text को Page में insert किया जा सकता है व आसानी से पढ़ा जा सकता है-
Shortcut Key | Description |
ctrl + shift + L | Align left |
ctrl + shift + C | Align center |
ctrl + shift + R | Align Right |
ctrl + shift + J | Justify |
ctrl + shift + F | Force Justify |
(2) Indenting Paragraphs – Indent paragraph के left व right स्थान पर छोड़ा गया extra space होता है। Paragraph की पहली line के text की body हमेशा indented होती है। यह first-line indent specify करके किया जाता है। एक बार प्रथम line का indent set करने के बाद हर paragraph की शुरूआत में Tab key press की जाती है। जिससे next paragraph भी indented हो जाता है। Indentation का प्रमुख कार्य यही है कि paragraph की शुरूआत व अंत को आसानी से दर्शा सकें।
Explain All tool box of Pagemaker in Hindi
पेजमेकर टूल बॉक्स का विस्तार से वर्णन कीजिए। पेजमेकर में कई प्रकार के टूल हैं जिनके द्वारा हम Text, Graphic और Shapes में Edit कर सकते हैं ।
Page Maker Tool Box
(i) Pointer Tool – इस टूल का उपयोग किसी भी Shapes की Size को छोटा या बड़ा करने के लिए किया जाता है। इस टूल के माध्यम से हम किसी भी Object को एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। इस टूल के द्वारा हम किसी भी Object, Graphics को Resize कर सकते हैं।
(ii) Rotating Tool – इस टूल के द्वारा हम किसी भी Text, Graphic, Shapes इत्यादि को Rotate कर सकते हैं।
(iii) Line Tool – इस टूल के द्वारा हम सीधी Line किसी भी Direction में तैयार कर सकते हैं।
(iv) Rectangle Tool – इस टूल के द्वारा हम एक Square Draw कर सकते हैं और जिसे हमें Pointer Tool के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह Move भी करा सकते हैं।
(v) Ellipse Tool – इस टूल के माध्यम से हम एक Circle तैयार कर सकते हैं।
(vi) Polygon Tool – इस टूल के द्वारा हम एक बेसिक Polygons तैयार कर सकते हैं। इस Polygon Tool को तैयार करने के बाद हम Element Menu में जाकर Polygon Settings पर क्लिक करेंगे और जिस प्रकार की Star Shape हमें चाहिए, वह हम तैयार कर सकते हैं।
(vii) Hand Tool – इस टूल का उपयोग Page को Scroll करने के लिए किया जाता है।
(viii) Taxt Toll – इस टूल के माध्यम से हम डॉक्यूमेंट में टैक्स्ट लिख सकते हैं और साथ ही Control Palatten के माध्यम से उस Text में Edit भी कर सकते हैं।
(ix) Cropping Tool – इस टूल के द्वारा हम किसी भी Graphics और इमेज को काट सकते हैं।
(x) Constrained Linte Tool – इस टूल के माध्यम से हम 45 Degree Angle पर Line Draw कर सकते हैं।
(xi) Zoom Tool – इस टूल के द्वारा हम जिस Publication Page पर काम कर रहे हैं उस Page की या उसके किसी एक भाग की Size को घटा या बढ़ा सकते हैं।
(xii) Frame Tool – Frames का उपयोग News Papers और News Letter में सबसे ज्यादा होता है। इस प्रकार के फ्रैंस को हम जब चाहें Simple Graphic में Convert कर सकते हैं।
हम किसी भी प्रकार के Frame में जब चाहें Place Command के द्वारा Image Insert कर सकते हैं और बाद में हम उस Image को फ्रैंम से Seperate भी कर सकते हैं।
Pagemaker Download
Adobe pagemaker 7.0 free download with key for windows
नोट- यह सभी प्रकार के टूल Page Maker का Main Part होते हैं और इन्हीं की सहायता से हम Visiting Care, Pumplet इत्यादि तैयार कर सकते हैं।